10 वर्षों के बाद चतरा पहुंचे प्रधानमंत्री को देखने के लिए दूर दूर से पहुंचे लोग

पीएम को सुनने उमड़ा जनसैलाब

10 वर्षों में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे चतरा

सिमरिया (संतन कुमार) : 10 वर्षों में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चतरा पहुंचे। वे 2014 में चतरा जिला मुख्यालय के बाबा घाट में तत्कालीन पार्टी प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह के नामांकन समारोह में पहुंचे थे और आज सिमरिया अनुमंडल के मुरवे मैदान में चतरा से लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण सिंह और हजारीबाग से लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए यहां पहुंचे थे। प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए मुरवे मैदान में अपार जनसमूह समूह उमड़ी। चतरा, हजारीबाग, लातेहार, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह व अन्य जिलों से यहां हजारों गाड़ियों से लाखों लोग पहुंचे।

मैदान से 2 किलोमीटर दूर पहले ही गाड़ियों को रोक दिया गया था। लोग पैदल पहुंचकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर से मोदी का कारवां मुरवे मैदान में पहुंचा। यहां तीन अलग-अलग पंडाल बनाए गए थे। जिसमें लाखों लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था किया गया था। सुबह 10:00 बजे से ही मोदी को सुनने व देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी। साम 5:07 बजे मोदी का हेलीकॉप्टर मुरवे मैदान में लैंड किया। वह मंच पर पहुंचते ही अपने संबोधन में जोहार और जय श्री राम के नारे लगाए। मां भद्रकाली और मां छिनमस्तिका के चरणों में प्रणाम करता हूं। कह कर अपना संबोधन शुरू किया।

उन्होंने कहा कि चतरा की धरती पर जनशैलाभ उमड़ी है पंडाल में जितने लोग हैं उसे चार गुना बाहर हैं। यह जनसमूह और प्यार 4 जून को आने वाले परिणाम की झलक है। कार्यक्रम में महिलाओं की भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई। कोई पेड़ पर तो कोई आसपास के वाहनों में चढ़कर मोदी के एक झलक पाने के लिए बेताब दिखा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *