चतरा/हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 11 मई को सिमरिया आ रहे हैं। वे सिमरिया प्रखंड के मूरवे मैदान में भाजपा के चतरा प्रत्याशी कालीचरण सिंह और हजारीबाग प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी शामिल है। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी परशुराम शर्मा ने बताया कि स्टेज पर प्रधानमंत्री के अलावा चतरा और हजारीबाग के प्रत्याशी सहित पार्टी के मात्र 13 बड़े नेता रहेंगे। इनमें 6 महिला नेत्री भी शामिल है। यह व्यवस्था प्रधानमंत्री की सुरक्षा की दृष्टिकोण से की गई है। हैलीपैड पर भी पीएम के स्वागत के लिए भी पार्टी के मात्र 14 बड़े पदाधिकारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुनने के लिए चतरा सहित 4 जिले के पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होंगे। इनमें चतरा के अलावा हजारीबाग, रामगढ़ और लातेहार जिला शामिल हैं। पीएम मोदी सिमरिया के मूरवे सभा से चतरा और हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेगे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का सभा दोपहर 3:00 बजे है। प्रधानमंत्री शाम 4:15 बजे सिमरिया में आयोजित सभा में पहुंचेगें। उल्लेखनीय है कि चतरा लोक सभा का चुनाव पांचवें चरण में है। यहां 20 मई को वोट डाले जाएंगे।
इस चुनाव में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह भी शामिल है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए ही पीएम का कार्यक्रम रखा गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाया है। डीसी रमेश घोलप ने पीएम का सिमरिया स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल के दो किलोमीटर रेडियस के क्षेत्र में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। घोषित फ्लाई जोन अर्थात कार्यक्रम स्थल से दो किलोमीटर रेडियस के क्षेत्र में अनधिकृत ड्रोन / यूएवी आदि का उड़ान उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्य कार्यक्रम स्थल से दो किमी परिधि में नो फ्लाई जोन घोषित, ड्रोन, यूएवी आदि उड़ाने पर पूरा प्रतिबंध
आयोजित चुनावी जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभा को लेकर संपूर्ण मैदान की मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। विभिन्न प्रवेश द्वारों को व्यवस्थित किया गया है। मैदान में एक भव्य मंच का निर्माण किया गया है जिससे पीएम सभा को संबोधित करेंगे। मंच के सामने तीन हैलीपैड बनाया गया है। इसका भी ट्रायल पूरा कर लिया गया है। हैलीपैड का ट्रायल एयरफोर्स और एसपीजी द्वारा किया गया। पीएम के कार्यक्रम को लेकर चौक चौराहों पर पुलिस बल की सक्रियता बढ़ गई है। लगातार वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। हरेक वाहनों की जांच गहनता से की जा रही है। जनसभा को लेकर भाजपा विशाल पंडाल लगाया गया है। जहां आम लोग बैठकर उनका संबोधन सुन सकेंगे। सभा स्थल को एसपीजी के अधिकारियों ने कब्जे में ले रखा है। जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसभा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं। आम लोगों में भी पीएम मोदी के संबोधन को लेकर उत्सुकता है।