चतरा: झारखंड के कई जिलों में बेमौसम बारिश और आंधी से सरस्वती पूजा की तैयारी को व्यापक झटका लगा है। चतरा समेत कई जिलों में पिछले दो दिनों से मौसम खराब रहने के कारण पूजा समितियां को परेशानी हो रही है।
मंगलवार को भी मौसम खराब रहा और कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई। बुधवार को बसंत पंचमी के दिन भी चतरा, हजारीबाग, लातेहार व अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड में बारिश के साथ-साथ पत्थर भी गिरे और तेज हवाओं के चलने से कई पूजा पंडाल को व्यापक नुकसान हुआ है।
तेज हवाओं की वजह से लेंबोईया, तेतरिया, सिंघानी समेत कई गांवों में बने पूजा पंडाल को व्यापक क्षति हुई है। लेंबोईया में पूजा पंडाल पर बिजली का तार पोल सहित गिर गया है। साथ ही यहां समिति के द्वारा किए गए साज सजावट को नुकसान हुआ है।
यहां पंडाल गिरने से आवागमन बंद हो गया है। सजावट का पंडाल सड़क के किनारे बना हुआ था। तेज हवाओं की वजह से पंडाल के बांस बल्ली सड़क पर आ गए। लेंबोईया मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया है।
वह कई स्थानों में भी पूजा पंडालों को बारिश और हवाओं से क्षति हुई है। कई स्थानों में पूजा पंडाल में बारिश का पानी घुस गया है। पूजा के दिन मौसम खराब रहने से श्रद्धालु भी आहत हैं।