चतरा: जिला मुख्यालय चतरा में प्रेस क्लब का भवन बनकर तैयार हो गया है। चतरा में प्रेस क्लब का गठन अब तक नहीं हुआ है। भवन बनने के साथ ही प्रेस क्लब के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। क्लब के गठन को लेकर पत्रकारों का एक शिष्टमंडल चतरा उपायुक्त अबु इमरान से मुलाकात की और इससे संबंधित चर्चा की। क्लब गठन की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए उपायुक्त ने डीपीआरओ को निर्देशित किया है। क्लब के गठन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार जुलकर नैन की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के पत्रकारों की बैठक हुई। प्रेस क्लब का चुनाव कराने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान प्रेस क्लब चुनाव व गठन को लेकर तैयार बायलॉज का अवलोकन किया गया। बैठक के दौरान पत्रकारों ने बायलॉज में दर्ज नियम व शर्तों पर आपत्ति व सुझाव के लिए दो दिनो का समय निर्धारित किया। आगामी 7 फरवरी को होनेवाली बैठक में चुनाव की प्रकिया पर चर्चा होनी है। निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर सात सदस्यीय तदर्थ कमेटी का गठन किया गया। जिसमें प्रवीण रस्तोगी, सुनील कश्यप, सूर्यकांत कमल, रवि कुमार, अजीत सिन्हा, विपिन सिंह, अलख सिंह, रूपेश और गौतम को शामिल किया गया है। क्लब के चुनाव को लेकर पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जाएगा। चुनाव प्रक्रिया तेज होने के साथी पत्रकारों ने संगठन में भागीदारी को लेकर अपनी दावेदारी तेज कर दी है।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष समेत कार्यकारिणी सदस्यों के लिए अभी से ही पत्रकार अपना नाम आगे करने लगे हैं और संबंधित पत्रकारों के बीच लॉबिंग भी तेज कर दिए हैं। अध्यक्ष व अन्य पदों के लिए वरिष्ठ पत्रकार नौशाद आलम, धर्मेंद्र पाठक, जुलकर नैन, सूर्यकांत कमल, विपिन सिंह, जितेंद्र तिवारी, सुनील कश्यप, चंद्रेश शर्मा, अजीत सिंहा, मामून रशीद, संजय शर्मा, रवि कुमार, नवीन पांडेय सहित अन्य के नामों की चर्चा की जा रही है। कई लोगों ने अपनी दावेदारी स्वयं पेश की है और कई लोगों की चर्चा पत्रकारों से सुनी जा रही है। चतरा प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर पत्रकारों में उत्सुकता देखी जा रही हैं। चतरा जिले में पहली बार मतदान प्रक्रिया के तहत प्रेस क्लब का चुनाव होना है। इसको लेकर रांची प्रेस क्लब के बायोलॉज के तर्ज पर चतरा प्रेस क्लब का भी बायोलॉज तैयार किया गया है।