चेतन पांडेय/संतन कुमार | चतरा: झारखंड के चतरा और हजारीबाग के सीमांत प्रखंडों में 100 करोड़ की लागत से टू लेन सड़क बन रही है। केंद्र सरकार के राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा चतरा जिले के सिमरिया, पत्थलगड़ा और गिद्धौर में बनने वाली सड़क की लागत 100 करोड़ है। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। टू लेन सड़क को लेकर निर्माण कार्य शुरू हो गया है 26 किलोमीटर लंबी सड़क को लेकर लोगों में भी उत्सुकता है। सिमरिया प्रखंड के रोल से लेकर पत्थलगड़ा के कई गांव से होकर गिद्धौर प्रखंड के इंदिरा मोड तक सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है। इस सड़क के निर्माण में जिनका भी रैयती जमीन व घर आ रहा है। उसे अधिग्रहण किया जाएगा और संबंधित रैयत को मुआवजा राशि भी मिलेगी। इसके लिए अंचल के द्वारा सर्वे कराया जा रहा है 50 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जाना है। जिसमें कई पुल पुलिया और नाली का भी निर्माण किया जाएगा। घनी आबादी में पक्की पीसीसी सड़क बनाए जाएंगे। सड़क निर्माण के लिए कई स्थानों में पुल व पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य प्रगति पर है। ऐसे में आप इस सड़क से गुजर रहे हैं तो सावधानी जरूर चलें। हालांकि कई स्थानों में बैरिकेडिंग या सुरक्षा से संबंधित बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में सुरक्षित यात्रा के लिए आप सावधानी पूर्वक सही स्पीड से गाड़ी चलायें। चतरा जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे 100 और चतरा-हजारीबाग मुख्य मार्ग को यह टू लेन रोड रोल व इंदिरा मोड़ में जुडे़गी।
Bhut harsh ke bat hai Hain ki sadak ban rha hain