चार्टर्ड प्लेन के उड़ने की संभावना कम, रनवे पर मौसम ठीक होने का किया जा रहा इंतेजार..?
39 विधयकों को लेकर चार्टर्ड प्लेन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर तैयार….?
कांग्रेस- झामुमो ने कहा गिद्ध से बचाने के लिए किया जा रहा विधायकों को सुरक्षित….?
सूर्यकांत कमल, चतरा : सूबे में सियासी संग्राम के बीच गुरुवार देर शाम 39 विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया. यहां से चार्टड प्लेन से हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. हालांकि देर रात तक प्लेन रनवे पर खड़ी रही. वहीं विधयकों को शिफ्ट करने पहुंचे झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, निर्देलीय विधायक प्रदीप यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
सभी ने बताया कि भाजपा के गिद्ध दृष्टि से बचने के लिए विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है. तीनों नेताओं ने राज भवन पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. बताया कि संख्या बल होने के बाद भी राजभवन से सरकार बनाने का न्यौता नहीं मिलना लोकतंत्र की मर्यादा का हनन है. वैसे तीनों नेताओं ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त संख्या बल हैं, हम सरकार बनाने की स्थिति में है. मगर भारतीय जनता पार्टी जिसकी शुरू से ही चुनी हुई सरकारों का हरण करना फितरत रहा है उससे अपने विधायकों को सुरक्षित करना जरूरी है.