चतरा : श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता न रविवार को सदर अस्पताल में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मंत्री के आगमन पर उपायुक्त अबू इमरान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत केंद्र सम्पोषित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत 50 शैय्या वाले क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर विधिवत शिलान्यास किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद, समाजसेवी नवलकिशोर यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व उपायुक्त ने योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। वहीं संबंधित पदाधिकारी को निर्माण के समय औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यकारणी एजेंसी को गुणवत्ता युक्त सामग्री का प्रयोग करने व तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।