चतरा: अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध चतरा जिला खनन विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया गया। इसे लेकर जांच अभियान के पश्चात जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने बताया कि पुलिस बल के साथ जोरी हंटरगंज थाना अंतर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध औचक जांच अभियान चलाया गया । जांच में छोटकी जोरी से अवैध बालू का खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर एवं जोरी कला से अवैध खनन कर परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा गया है और चालक को गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।