लोहरदगा/रांची: कोयल नदी तट पर सेन्हा प्रखंड के चितरी-डांड़ू में मकर संक्राति पर मेला लगा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति का पवित्र स्न्नान किया। उसके बाद नदी के पूर्वी छोर पर स्थित भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य किया। मान्यता रही है कि मकर संक्रांति के दिन इस मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है। मंदिर के निकट कई जगह पाषाणकालीन आकृतियां हैं। जिन्हें लोग प्राचीन मंदिर का अवशेष मानकर श्रद्घा से पूजा-अर्चना करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उसी स्थान पर शेषनाग के जाने का निशान सभी पत्थरो में देखने को मिलते हैं। यहां पर पत्थरों के बीच एक छोटी सी गुफ्फानुमा जगह है। जो श्रद्घालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र है। मकर संक्रांति के अलावे महाशिवरात्रि के दिन भी यहां हजारों की भीड़ उमड़ती है।