बलबल पहुंचे श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, किया मेला का निरीक्षण, ली वस्तु स्थिति की जानकारी
चतरा : राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता शनिवार को बलबल पहुंचे। वे यहां प्रसिद्ध बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मंदिर परिसर में लगने वाले सुप्रसिद्ध 15 दिवसीय पशु मेला का निरीक्षण किया। मेला का भव्य उद्घाटन रविवार को होगा। मेला में घूम कर उन्होंने विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मेला में दूर दराज से पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल मेला के व्यवस्थापकों को रखना होगा। मेला में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कभी जायजा लिया। मौके पर उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति और मेला समिति को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।