हिंदूवादी नेता लेखराज टाइगर ने अपने समर्थकों के साथ झामुमो की ली सदस्यता, हेमंत सोरेन के कार्यों से हुए प्रभावित

हिंदूवादी नेता लेखराज टाइगर ने ली झामुमो की सदस्यता

चतरा | बजरंग दल के जिला सह संयोजक, आजसू पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व हिन्दुवादी नेता लेखराज टाइगर ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ली है। वे अपने समर्थकों के साथ आज पार्टी के जिलाध्यक्ष निलेश ज्ञासेन की उपस्थिति में केंद्रीय नेताओं के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली।

झामुमो महासचिव बिनोद पांडेय ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाया। इस मौके पर लेखराज कुमार ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों से प्रभावित होकर वे झामुमो पार्टी की सदस्यता ली है। जेएमएम पत्थलगडा अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि लेखराज के आने से पार्टी में मजबूती आयेगी।

लेखराज टाइगर के नेतृत्व में अमन राज वर्मा भाजपा प्रखंड मीडिया प्रभारी, झमन दांगी, विनय दांगी सहित 150 से अधिक लोग जेएमएम ज्वाइन किए है। जिसमें पिंटू कुमार, छोटेलाल, राहुल कुमार, विक्रम कुमार, अमन कुमार वर्मा, किरण देवी, अनीता देवी, खुशबू कुमारी, रेखा देवी, अशोदा देवी, ज्योति देवी, प्रवीण कुमार, आशीष कुमार, गीता देवी, राजेश कुमार, मनिता देवी, रीना कुमारी व अन्य शामिल हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us Now
WhatsApp
error: Content is protected !!