महिलाओं के सशक्तिकरण की नई पहल : वुमेन रिसोर्स सेंटर का शुभारंभ

चतरा: पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम बेलहर में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग तथा सपोर्ट संस्था के तकनीकी सहयोग से एच‌आरडीपी परियोजना के तहत स्थापित वुमेन रिसोर्स सेंटर (महिला संसाधन केंद्र) का उद्घाटन किया गया। बरवाडीह मुखिया महेश दांगी, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार दांगी व अन्य ने फीता काट कर केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। किया। मौके पर काफी संख्या में महिलाएं, युवतियां व गणमान्य उपस्थित थे। मौके पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक ने कहा कि वुमेन रिसोर्स सेंटर की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और कौशल विकास से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यहां महिलाओं को उद्यमिता, स्वरोजगार, आजीविका संवर्धन तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण महिलाओं के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा। अब हमारी बहनें-बेटियां अपने गांव से ही नई राह तलाश सकेंगी।

परियोजना प्रबंधक कौशिक कुमार ने कहा है कि एचडीएफसी बैंक द्वारा समर्थित एच‌आरडीपी परियोजना और सपोर्ट संस्था के प्रयास से यह पहल ग्रामीण विकास की दिशा में एक ठोस कदम है। इससे न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि पूरे समाज में सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त होगा। मौके पर सपोर्ट संस्था के अक्षयानंद पाठक, प्रवेश ठाकुर, कांति देवी, केन्द्र संचालिका रंजु देवी, विमला देवी, गीता देवी, अनिता देवी, मधु देवी, खीरया देवी, पूनम देवी, निशा कुमारी, रीति कुमारी, नेहा कुमारी, सुनैना कुमारी, रितेश कुमार, शन्नी कुमार, प्रिंस कुमार, रूपेश कुमार, यशोदा देवी, गुडिया देवी, अन्जू कुमारी, दुर्गा देवी, चमेली देवी व अन्य उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us Now
WhatsApp
error: Content is protected !!