चतरा (संतन कुमार दांगी) : अमर शहीद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का विधिवत उद्घाटन आगामी 14 सितंबर को किया जाएगा। आज प्रखंड मुख्यालय में ट्रॉफी का अनावरण किया गया। पत्थलगडा बीडीओ सह सीओ उदल राम और थाना प्रभारी राकेश कुमार के द्वारा ट्रॉफी का अनावरण किया गया। अनावरण समारोह में आयोजन समिति के संरक्षक, पदाधिकारी, सदस्य गण समेत पत्थलगडा के पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग, गणमान्य और खेल प्रेमी उपस्थित थे।

इस मौके पर अंचलाधिकारी ने बताया कि सन 1857 क्रांति के अमर शहीदों के नाम पर पत्थलगडा में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। रविवार को भव्य उद्घाटन समारोह है। इसी को लेकर ट्रॉफी का अनावरण किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा, सचिव दिनेश्वर भुईंया, संयोजक जिप सदस्य रामा भगत व अन्य ने बताया कि आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही है। पहली बार चतरा के स्थानीय और बाहर के फुटबॉल खिलाड़ियों का महाकुंभ उमाकांत पाठक खेल मैदान में लगेगा। खिलाड़ी अपना जौहर दिखलाएंगे। आयोजन में भाग लेने के लिए जिले के सांसद, विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर विशेष तैयारी की गई है।
