संतन कुमार दांगी
चतरा: पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देशानुसार पत्थलगड़ा थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से भारी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर थाना पहुंचे। विशेषकर भूमि विवाद से संबंधित मामलों की संख्या अधिक रही। जिसमें थाना प्रभारी राकेश कुमार एवं अंचलाधिकारी उदल राम की उपस्थिति में जन समस्याओं की सुनवाई की गई। थाना दिवस के दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल आधा दर्जन से अधिक आवेदन भूमि विवाद से संबंधित प्रस्तुत किए गए। पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा इन मामलों की गंभीरता से जांच कर मौके पर ही कई मामलों का निष्पादन किया गया। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि थाना दिवस का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। खासकर ऐसे मामले जो पुलिस और अंचल कार्यालय से जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि थाना दिवस जैसे कार्यक्रम ग्रामीणों को सुलभ न्याय देने की दिशा में एक कारगर पहल है। वहीं अंचलाधिकारी उदल राम ने बताया कि भूमि विवाद की समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में आम है लेकिन समय पर सही मार्गदर्शन और सुनवाई मिलने से इन्हें हल किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे आपसी सहमति से मामलों का समाधान करें और किसी भी विवाद की स्थिति में प्रशासन का सहयोग लें। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और नियमित रूप से थाना दिवस जैसे आयोजन की मांग की। कार्यक्रम के दौरान थाना एवं अंचल कर्मियों की उपस्थिति में सभी मामलों को गंभीरता से सुना गया और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थानों में थाना दिवस का आयोजन सक्षम पदाधिकारियों की उपस्थिति में की जा रही है।
विवाद का निपटारा के लिए थाना दिवस से लोगों की उम्मीदें बढ़ी, कई मामलों का निष्पादन
