चतरा (संतन कुमार) : शिवपुरी-कठौतिया बीजी रेल लाइन निर्माण के संवेदक की मनमानी और निर्माण कार्य में लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान हैं। निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संवेदन जहां तहां पक्की सड़क को काटकर ओवरब्रिज का निर्माण कर रहा है। लेकिन सड़क काटने के बाद नियमानुसार पक्की डायवर्सन का निर्माण करना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में राहगिरों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के नावाडीह में ग्रामीणों ने डायवर्सन सड़क की बदहाली, जलजमाव और कीचड़ के खिलाफ विरोध जताते हुए डायवर्सन सड़क पर धान की रोपाई कर अनोखा विरोध जताया है। पत्थलगडा से चतरा वाया नावाडीह रोड़ में हरिजन टोला के समीप रेलवे पुल बना रहा है। इधर से शिवपुर-कठौतिया रेल लाइन गुजर रही है। रेलवे के संवेदक के द्वारा रेलवे ब्रिज के निर्माण में शुरू से ही पक्की डायवर्सन का निर्माण नहीं किया गया है। यहां सिर्फ मिट्टी डालकर काम चलाया जा रहा है। खासकर बारिश की स्थिति में हरिजन टोला विद्यालय के आगे बना डायवर्सन लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी थी। धान रोपकर नावाडीह, बाजोबार व मारंगा के लोगों ने रेलवे संवेदक पर कार्रवाई और प्रशासन को पक्की डायवर्सन बनाने की मांग की है। पूर्व मुखिया मेघन दांगी, विश्वजीत कुमार व अन्य ने बताया कि डायवर्सन में कीचड़ और जलजमाव की समस्या यहां है। बारिश के कारण रेलवे के द्वारा बनाया गया कच्चा डायवर्सन खराब हो जाता है। जिससे आम लोगों और वाहन चालकों को बड़ी परेशानी होती है। कई बार स्कूली बच्चों और दिव्यांगों को भी नुकसान पहुंचता है। इधर से पत्थलगडा, सिमरिया, गिद्धौर और चतरा सदर प्रखंड के लोगों का सीधा संपर्क है। साथ ही नावाडीह, बाजोबार, मारंगा, कासीबार, चंदिया व अन्य गांवों के बच्चे स्कूल जाते हैं। फिसलन और कीचड़ से उन्हें परेशानी हो रही है। छोटे बच्चे का स्कूल जाना बंद हो जाता है। लोगों ने डायवर्सन सड़क में धानरोपनी कर विरोध जताया।
रेलवे की मनमानी: कीचड़ से भरी डायवर्सन में धान की रोपाई कर जताया विरोध
