पत्थर कारोबारियों की पकड़ी गई गड़बड़ी, सरकारी जांच में हुआ खुलासा, लगा करोड़ों का फाइन

चतरा (फल्र्गु टाइम्स): उपायुक्त रमेश घोलप ने शनिवार को समाहरणालय में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरूद्ध अब तक जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस मौके पर डीसी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर माइनिंग के क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है।

अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम का गठन कर पत्थर खनन पट्टों की प्रशाखीय मापी की जा रही है। अभी तक जो छः खनन पट्टों की मापी हुई है। जिसमें 47 करोड़ 18 लाख 46 हजार 248 का फाइन अभी तक किया गया है तथा शेष खनन पट्टों की प्रशाखीय मापी की जा रही है। जो खनन पट्टों की मापी हुई है उसमें भी कुछ माइंस की बढ़ोतरी की संभावना है और विगत एक माह में 2 लाख 53 हजार सीएफटी बालू , पत्थर का स्टॉक भी प्रशासन ने जब्त किया है। साथ ही 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है। भविष्य में भी अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगी।


इनपर हुई कार्रवाई
6 खनन पट्टों के प्रशाखीय मापी में संजय कुमार सिंह मौजा सिकरी अंचल सिमरिया जिससे 30538776, जय शिव कंस्ट्रक्शन मौजा चटनिया अंचल चतरा 141803610, एपीएन डेवलपर्स एण्ड स्टोन पीभीटी एलटीडी मौजा चटनिया अंचल चतरा 172357677, मॉ सुरूची स्टोन वर्क्स मौजा मिश्रौल अंचल चतरा 95507611, चटनिया माइंस मौजा चटनिया अंचल हंटरगंज 8638574 रुपये का फाइन किया गया हैं। जिसमें सीताराम बाबू मौजा अकता हंटरगंज से 2 करोड 30 लाख का फाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त खनन पट्टों में कुछ खनन पट्टा क्षेत्र में चलान से अधिक खनन करते हुए पाया गया। कुछ प्रशाखीय मापी में खनन पट्टा क्षेत्र से अधिक क्षेत्र में खनन कार्य पाया गया। इन सभी माइंसों के उपर फाइन लगाया गया है। साथ ही वर्तमान में खनन कार्य को भी बंद करा दिया गया है। उक्त फाइन की राशि में से जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट मद मे जमा होनेवाले 2801171 को डीएफएफटी गाईड लाइन के अनुसार जिले के विकास कार्यों में लगाया जाएगा।

कुछ माइंस ऐसे भी हैं जो लीज एरिया से हटकर भी सरकारी जमीन पर उत्खनन का कार्य किया गया है। उसका लीज रद्द करने का अनुशंसा किया गया है। जनवरी में 18 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं 2 लाख 29 हजार 800 सीएफटी बालू और 3800 सीएफटी स्टोन जब्त किया गया है। 15 वाहन जब्त और 205838 रुपये की वसूली की गई है। माैके पर में अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा जहुर आलम, जिला खान निरीक्षक राजेश हांसदा व अन्य उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us Now
WhatsApp
error: Content is protected !!