तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर बैठक

चतरा (संतन कुमार दांगी): झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर में 19, 20 एवं 21 फरवरी को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव 2025 के भव्य आयोजन को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार समेत जिला स्तरीय व संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव से संबंधित जानकारी बिंदुवार जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय द्वारा दी गई। साथ ही 2025 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर अब तक की गई तैयारियों का भी जानकारी साझा किया। जिसपर उपायुक्त ने कार्यक्रम के भव्य व सफल संचालन को लेकर पूर्व की भांति विभिन्न कोषांगों का गठन करने का निर्देश दिया। उन्होंने मंदिर व परिसर के रंग रोगन, साफ सफाई, वाहनों के पार्किंग स्थल, पेयजल आपूर्ति, विद्युत समेत कई अन्य महत्पूर्ण बिंदुओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विनीता कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us Now
WhatsApp
error: Content is protected !!