18 फरवरी को विश्वकर्मा अधिकार रैली रांची में, सफल आयोजन पर चर्चा

राणा समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक में सांगठनिक मजबूती और भावी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

संतन कुमार, चतरा: पर्यटन स्थल लेंबोईया पहाड़ी में राणा विश्वकर्मा समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष डोमन राणा, रामू राणा व अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में मोरहाबादी रांची में आगामी 18 फरवरी को विश्वकर्मा अधिकार रैली में भाग लेने को लेकर बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

22 फरवरी को चतरा में विश्वकर्मा जयंती मनाने का निर्णय लिया गया व कार्यक्रम की सफलता के लिए कई लोगों को जिम्मेदारी दी गई। विश्वकर्मा समाज की ओर से 18 फरवरी को आठ सूत्री मांगों को लेकर व्यापक पैमाने पर अधिकार रैली प्रदर्शन करने जा रहा है। बैठक में राणा विश्वकर्मा समाज के उत्थान व मजबूती पर भी विशेष निर्णय लिया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *