अमर शहीद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का हुआ शानदार आगाज, मैच देखने के लिए उमड़ी भीड़

पत्थलगडा खेल मैदान का होगा कायाकल्प, बनेगा भव्य खेल स्टेडियम : विधायक

पत्थलगडा में हुआ अमर शहीद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कागज, देखने उमड़ी भीड़

पत्थलगडा (चतरा) : खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ- साथ खेल भी बहुत जरूरी है। खेल से शरीर स्वस्थ व मस्तिष्क सक्रिय रहता है। यह बातें सिमरिया विधायक उज्जवल दास ने कहा। पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय स्थित उमाकांत पाठक खेल मैदान में आयोजित अमर शहीद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के भव्य उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने प्रखंड मुख्यालय में कौशल विकास योजना से खेल स्टेडियम बनाने का संकल्प दोहराया।

इससे पूर्व टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच एसटी युवा क्लब रमना बनाम युवा स्टार क्लब बकचुम्मा के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, झामुमो जिलाध्यक्ष निलेश ज्ञासेन, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, सीओ उदल राम, थाना प्रभारी राकेश कुमार, जेएमएम नेत्री प्रेमलता चन्द्रा, अमर शहीद जयमंगल पांडेय के वंशज सह अधिवक्ता सच्चिदानंद पांडेय, जनता उच्च विद्यालय पत्थलगडा के पूर्व प्रधानाचार्य दिवंगत उमाकांत पाठक के पुत्र कुंदन पाठक व अन्य की उपस्थिति में फीता काटकर व किक मारकर किया।

इसके बाद विधायक समेत सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दी। शहीदों के नाम आयोजित इस टूर्नामेंट में पत्थलगडा के अलावा चतरा, हजारीबाग, लातेहार, कोडरमा, रामगढ़ समेत अन्य जिलों से कुल 32 टीमों ने भाग लिया है।

जिप उपाध्यक्ष श्री तिवारी ने टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।

इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा इस तरह के आयोजन होना चाहिए उन्होंने कहा कि आज हमारा चतरा नशे के सौदागरों के नाम से बदनाम हो गया है उन्होंने यहां के युवाओं से नशे का कारोबार छोड़ कर मुख्यधारा में लौटें।

नशे को ना जीवन को हां कहें। जिला पुलिस ने खिलाड़ियों के बीच जर्सी व बॉल का वितरण किया। मंच का संचालन जितेन्द्र तिवारी, बासुदेव दांगी व लेखराज ने की। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चतरा पुलिस के द्वारा 60 खिलाड़ियों के बीच जर्सी वितरण किया गया है।

मौके पर पूर्व जिप सदस्य सुनिता देवी, विधायक प्रतिनिधि विजय दांगी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार, मुखिया राधिका देवी, कंचन देवी, पूर्व मुखिया कुसुमलता कुशवाहा, टूर्नामेंट के अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा, सचिव दिनेश्वर भुइयां, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, समाजसेवी संदीप सिंह, प्रदीप गिरी, सुनील सिंह, अमित तिवारी, विनय दांगी, सतीश कुमार, तिलेश्वर राणा, अनिल दांगी, समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मैच का रेफरी उपेंद्र वर्मा व कमेन्ट्री चेतन पाण्डेय कर रहे थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us Now
WhatsApp
error: Content is protected !!