मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 सौ करोड़ से अधिक के योजनाओं का देंगे सौगात
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया ज्वाइंट ब्रीफिंग
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टॉल
चतरा (संतन कुमार): आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इटखोरी मां भद्रकाली मैदान में 24 सितंबर मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में 1 बजे अपराह्न में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन का आगमन होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार अनपूर्णा देवी, मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण, कौशल विकास, उद्योग विभाग झारखंड सरकार सत्यानंद भोक्ता, मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण खाद्य सार्वजनिक वितरण सह उपभोक्ता मामले विभाग झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता शामिल होंगे। सांसद हजारीबाग मनीष जायसवाल, सांसद चतरा कालीचरण सिंह, विधायक सिमरिया किशुन कुमार दास, विधायक बड़कागांव अम्बा प्रसाद, विधायक कोडरमा नीरा यादव, विधायक बरही उमाशंकर अकेला, विधायक बरकट्ठा अमित यादव की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपायुक्त रमेश घोलप और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय द्वारा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, कर्मी के साथ ज्वाइंट ब्रीफिंग किया गया और उनके कार्य दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिससे किसी भी प्रकार की चूक ना हो। उन्होंने कहा रिपोर्टिंग टाइम पर सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी पहुंच अपने अपनें स्थल पर तैनात रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी समन्वय बनाते हुए ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे। साथ ही लाभुको के आने जाने, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, साफ सफाई समेत अन्य को भी लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 सितंबर को इटखोरी मां भद्रकाली में पूजा अर्चना करेंगे। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल से कोडरमा व चतरा जिले के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, 15 सौ करोड़ से अधिक के योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण। लाखों लाभुकों के खाते में योजनाओं के राशि किए जाएंगे हस्तांतरित।
ज्वाइंट ब्रीफिंग के दौरान उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, उप विकास आयुक्त कोडरमा ऋतु राज, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा, सिमरिया, टंडवा समेत अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।