पति-पत्नी के नाम पर एसओ ईएंडएम ने एक ही ट्रक का दोनों एरिया में जारी किया है वर्क ऑडर
बिश्वजीत चौहान

खलारी ( गणादेश) : सीसीएल एनके एवं आम्रपाली एरिया का ईएंडएम विभाग क्राइम का अड्डा बनकर चोर–चोर मौसेरे भाई के तर्ज पर मनी लांड्रिंग के पैसे को योजनाबद्ध तरीके से इन्वेस्टमेंट करवा रहा हैं। विगत कई माह से मनी लांड्रिंग के पैसे को सफेद करने के लिए ईएंडएम विभाग में भ्रष्टाचार की जड़े मजबूत होती जा रही हैं। हर दिन एक नया भ्रष्टाचार व इनके अधीनस्थ कर्मचारी ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार के घड़े में डूबे हुए हैं । इस बार सीसीएल एनके एवं आम्रपाली एरिया के एसओ ईएंडएम ने मिलकर एक ही ट्रक को दोनों एरिया में हायर कर पति-पत्नी के नाम से वर्क ऑडर जारी किया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एनके एरिया का ईएंडएम विभाग से रोहिणी ओसीपी, एनके क्षेत्र में तीन साल की अवधि के लिए दैनिक किराये के आधार पर ड्राइवर के साथ 24 घंटे सेवा के लिए 09 टन न्यूनतम क्षमता वाला एक ट्रक नंबर जेएच 02 एजेड 3148 को हायर किया गया था। ट्रक के मालिक निर्भय कुमार सिंह के साथ सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए दिनांक 18 जून 2022 को वर्क ऑडर जारी किया गया था। इधर विभागीय सूत्रों के मुताबिक सीसीएल आम्रपाली क्षेत्र में एसओ ईएंडएम ने कुछ माह पहले मनी लांड्रिंग के धंधे में शामिल लोगों से मिलकर ई-टेंडर के जरिए ट्रक नंबर जेएच 02 एजेड 3148 को हायर किया हैं। ट्रक के मालिक निर्भय कुमार सिंह के जगह उनकी पत्नी उषा देवी के नाम पर वर्क ऑडर जारी किया हैं। फिलहाल यह ट्रक आम्रपाली एरिया में चलाया जा रहा हैं। जबकिं रोहिणी परियोजना में ट्रक नंबर जेएच 02 एजेड 3148 का तीन साल की अवधि समाप्त नहीं हुआ हैं। बावजूद इसके नियमों को दरकिनार कर इसकी जगह पर करीब 7 माह से निर्भय कुमार सिंह का दूसरा ट्रक नंबर जेएच 02 बीबी 0510 एसओ ईएंडएम एस चटोपाध्याय के लिखित आदेश देकर एलाव किया है। जिसका बिल भी एलाव ट्रक के नंबर पर लिया जा रहा हैं। वहीं इस गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद अब दोषी ईएंडएम अधिकारी उक्त मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
एसओ ईएंडएम से मिले परमिशन के बाद 7 माह से चलाया जा रहा हैं दूसरा ट्रक : रामप्रवेश
रोहिणी परियोजना में हायर वाहन का देखरेख करने वाले फोरमैन रामप्रवेश राम ने बताया की एनके एरिया से ट्रक नंबर जेएच 02 एजेड 3148 हायर हुआ हैं। वर्क ऑडर निर्भय कुमार सिंह के नाम पर जारी किया गया हैं। उन्होंने बताया कि एरिया के एसओ ईएंडएम एस0 चटोपाध्याय द्वारा लिखित में परमिशन दिया गया है कि हायर ट्रक के इंजन में खराबी आने के कारण उसकी जगह पर जेएच 02 बीबी 0510 को एलाव किया जाता हैं। उन्होंने बताया की ट्रक का इंजन करीब 7 माह से खराब हैं। इस संदर्भ में एसओ ईएंडएम से कुछ भी पूछने पर वह बोलते है कि ट्रक को चलने दो कोई दिक्कत नहीं है।