रांची (झारखंड) । मानदेय बढ़ोतरी की मांग कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज किया गया है। रांची के मोरहाबादी मैदान में एक पखवारा से सहायक पुलिस कर्मी आंदोलन कर रहे थे। आज वे अपनी मांगों के समर्थन में सीएम आवास घेरने जा रहे थे। वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सहायक पुलिसकर्मी सीएम आवास घेरने पहुंचे थे। सुरक्षाबलों ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे। इस दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया गया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहां खड़ी कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं।