सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन और विधि व्यवस्था को लेकर में हुई शांति समिति की बैठक
इस बार पूजा और जुलूस के लिए संबंधित समितियों और क्लबों को लेना होगा लाइसेंस : बीडीओ
पत्थलगडा/चतरा: सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन और विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार को पत्थलगडा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मोनी कुमारी और संचालन थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने की। बैठक में पत्थलगडा के पंचायत प्रतिनिधि, पूजा समिति के सदस्य व पदाधिकारी और दोनों समुदाय के गणमान्य लोग भाग लिए। इस मौके पर बीडीओ मोनी कुमारी ने कहा कि प्रखंड में सरस्वती पूजा महोत्सव का रूप ले लिया है। ऐसे में विधि व्यवस्था और शांतिपूर्ण आयोजन में सभी की भागीदारी और सहयोग जरूरी है। इस बार पूजा और जुलूस के लिए संबंधित समितियों और क्लबों को लाइसेंस लेना होगा। किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था प्रभावित करने वाले तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी समितियां और क्लब शांतिपूर्वक पूजा मनायें। उपद्रव करने वाले लोगों पर पुलिस और प्रशासन की खास निगाह रहेगी। मालूम हो कि हाल के वर्षों में सरस्वती पूजा के दौरान सिंघानी गांव में दंगा हो गया था और गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। उसके बाद से पुलिस प्रशासन यहां दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में सरस्वती पूजा का शांतिपूर्वक आयोजन कराती है।