सत्यनाम बापू के समाधि स्थल पर पहुंचे मंत्री, संक्रांति मेले का हुआ आयोजन

मंत्री सत्यानंद भोगता पहुंचे प्रतापपुर, बाबाकुटी आश्रम में सत्यनाम बाबू के समाधी पर मत्था टेका

मकर संक्रांति के मौके पर मेले का हुआ आयोजन, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल

चतरा: मकर सक्रांति के अवसर पर राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंन्द भोक्ता ने सोमवार को एक दिवसीय दौरा पर प्रतापपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होने प्रखंड के बाबाकुटी आश्रम में पहूंचकर 108 श्री सत्यानाम बापू के समाधी पर मत्था टेका तथा प्रदेश के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। मौके पर सत्यानाम बापू के प्रसाद के रूप में खिचडी़ ग्रहण किया।वे सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। वे समर्थक ों के साथ भजन कीर्तन भी किया।बढ़ते ठंड को देखते हुए सैकडो़ गरीब, असहाय व वृद्धाओ के बीच कंबल वितरण किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री भोक्ता ने कहा की बाबाकुटी आश्रम में श्री 108 श्री सत्यानाम बापू की पुण्यतिथि मनाई गई है। यहां जो भी भक्त मत्था टेकते है उनकी सभी मनोकमनाएं पुरी होती है। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष मेला में वृद्धाओ को कंबल वितरण किया जाता है। आगे कहा कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का समुचित विकास किया जा रहा है। वृद्धापेंशन, रोजगार, कुटीर उद्योग एवं नौकरियां दिया गया है । वही डीएमएफटी के माध्यम से चतरा का समुचित विकास किया जा रहा है। जिला के प्रत्येक प्रखंड में स्कूल भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, रोड़, पुल, चाहरदीवारी एवं विकास की सभी योजना चलाई जा रहा है। वही गांव-गांव तक बिजली पहूंचाई गई है। मालूम हो की प्रत्येक मकर संक्राति से शुभ अवसर पर जोगियारा के बाबाकुटी आश्रम में श्री 108 श्री सत्यानाम बापू के पुण्यतिथि मनाया जाता है इस अवसर पर भजन-कीर्तन व मेला का आयोजन किया जाता है। यहां झारखंड, बिहार, उड़ीसा व उतर प्रदेश से सैकड़ो श्रृद्धालु आते हैं। अपनी मनोकमाना को लेकर पूजा-पाठ करते हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *