चतरा | यह संस्थान तीन पीढियां से सही माप और गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतरा है। शुद्धता और विश्वसनीयता वर्मा ज्वेलर्स की पहचान है। यह संस्थान तीन पीढ़ियों से ग्राहकों की सेवा में तत्पर है। HUID हॉलमार्क जेवर का यह एक मात्र विश्वसनीय प्रतिष्ठान ग्राहकों की पहली पसंद है। धनतेरस, दीपावली और छठ पर्व के मौके पर वर्मा ज्वैलर्स की ओर से ग्राहकों के लिए कई आकर्षक व शानदार ऑफर पेश किए गए हैं। सोना के सभी जेवर पर मेकिंग चार्ज मात्र 7.99 प्रतिशत, चांदी के सभी जेवर के मेकिंग चार्ज पर 30% की भारी छूट दी जा रही है।

संचालक ने बताया कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। यह प्रतिष्ठान वर्मा ज्वेलर्स गांधी चौक, पत्थलगडा (चतरा) में संचालित है।

संपर्क:
दिलीप कुमार वर्मा
9608828602
रंजीत कुमार वर्मा



