लोकसभा में होगी प्रियंका की इंट्री! राहुल छोड़ सकते हैं वायनाड सीट

नई दिल्ली | इस बार लोकसभा चुनाव में आए रिजल्ट से स्पष्ट हो गया है एक और गांधी परिवार की एंट्री होने वाला है। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो अलग-अलग स्थान से चुनाव लड़े थे। उन्होंने दक्षिण की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़े और दोनों स्थानों में उनकी जीत हुई। ऐसे में एक सीट छोड़ना है। राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी चाहती है कि उनके परिवार की सीट रायबरेली राहुल गांधी रखे। ऐसे में वायनाड लोकसभा सीट वे छोड़ सकते हैं। दरअसल कांग्रेस थिंक टैंक चाहता है कि वायनाड सीट से राहुल की बहन प्रियंका गांधी चुनाव लड़े। संभावना है कि गांधी परिवार की एक और सदस्य की एंट्री इन दोनों में से एक सीट से हो। बुधवार को हुई कांग्रेस की पहली बैठक और परिवार के साथ रायशुमारी के बाद सोनिया गांधी ने ये फैसला किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल दोनों सीटों में से कौन सी सीट चुनें, उनके इस कन्फ्यूजन को सोनिया गांधी ने दूर किया। सोनिया ने राहुल को समझाया कि यूपी कांग्रेस के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए उन्हें रायबरेली अपने पास रखना चाहिए। यह भी कहा जा रहा है कि प्रियंका दोबारा यूपी प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने इस पद को छोड़ दिया था। राहुल के सीट छोड़ने पर प्रियंका वायनाड से उपचुनाव लड़ सकती हैं। गांधी परिवार इसके जरिए उत्तर के साथ दक्षिण में पकड़ मजबूत रखना चाहता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *