चतरा: बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव आज चतरा में मनाया जा रहा है। विजयोत्सव समारोह में पूरे प्रदेश से राजपूत समाज के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं। समारोह में समाज की एकजुटता सहित लोकसभा चुनाव में समाज की भागीदारी व अन्य मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। समाज की लोकसभा चुनाव में नगण्य भागीदारी पर लोगों ने गहरी चिंता जताई है। चुनाव में भागीदारी पर भी चर्चा होने की संभावना है। कान्हाचट्टी प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सायल बगीचा में मंगलवार को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी देते हुए क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम 10 बजे से राष्ट्रीय गान के साथ प्रारम्भ की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में पूर्व परिवहन मंत्री माधवलाल सिंह, पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह, सेवानिवृत सीएमडी गोपाल शरण सिंह, पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह, राजकुमार उदयभान सिंह, अरुण सिंह, पूर्व मुखिया प्रेम सिंह हंटरगंज, सिंह मेंशन धनबाद मनीष सिंह के अलावा हजारों की संख्या में लोग शामिल रहेंगे। श्री सिंह ने समाज के सभी लोगों से पहुंचने की अपील की है।