लोकसभा चुनाव: भीषण गर्मी में पानी पानी हो रहे हैं प्रत्याशी, नामांकन समारोह में उमड़ रही है कार्यकर्ताओं व आम लोगों की भीड़

चिलचिलाती धूप, लू और उमस भरी दुपहरिया में पूरे देश में नामांकन हो रहे हैं। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों की नींद उड़ी हुई है। नामांकन में भीड़ जुटाने में वे पसीना पसीना हो रहे हैं।

चतरा (संतन कुमार) : चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी भी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जुनून और जोश नहीं रोक पाई। शुक्रवार को प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में पहुंचे। सुबह से लेकर देर शाम तक लोग पार्टी प्रत्याशी के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में डटे रहे। नामांकन का पर्चा भरने से पूर्व पार्टी के प्रत्याशी कालीचरण सिंह पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ खुली जीप में रोड शो किया। भाजपा का रोड शो कार्यक्रम शहर के कई गलियों से होकर गुजरा।

रोड शो कार्यक्रम में भी काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। पर्चा दाखिल करने के बाद बाबा घाट मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया। यहां भी लोगों की जबरदस्त हम उमड़ी। काफी तादाद में उमड़े लोगों के हम को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी काफी गदगद हुए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *