चतरा: आखिरकार विद्यार्थियों और अभिभावकों की पुकार को शिक्षा विभाग ने सुन ही लिया। चतरा जिले के पत्थलगडा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बाजोबार में शिक्षक की कमी के कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा था। एक समय इस विद्यालय में आधा दर्जन शिक्षक हुआ करते थे। इन दिनों मात्र एक ही शिक्षक जीतेंद्र प्रसाद के भरोसे शैक्षणिक गतिविधियां, एमडीएम व अन्य कार्य हो रहे थे।
ऐसे में शिक्षक के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी फजीहत हो रही थी। शिक्षक जहां अपने बीवी के इलाज के लिए भी बाहर नहीं जा पा रहे थे। वहीं बच्चे सिर्फ विद्यालय पहुंचते थे और खिचड़ी खाकर लौट जा रहे थे। एक साथ शिक्षक को पांच क्लास देखना पड़ रहा था। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिगम्बर प्रसाद और समाजसेवी ध्रुपाल प्रसाद ने बताया कि यहां 65-70 बच्चे नियमित विद्यालय आते हैं। काफी अरसे से एक ही पारा शिक्षक कार्य कर रहे हैं। शिक्षक की मांग को लेकर उन्होंने कई बार वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया। अब जब मामला मीडिया में आया तो शिक्षक की यहां प्रतिनियुक्ति की गई है।
पत्थलगडा के जिला परिषद सदस्य रामा भगत ने बताया कि जिला शिक्षा समिति में मामला उठने के बाद डीडीसी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को तत्काल शिक्षक बहाली का निर्देश दिया है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेराल में कार्यरत सरकारी शिक्षक बीरेंद्र महतो को प्राथमिक विद्यालय बाजोबार में तत्काल प्रभाव से योगदान देने का निर्देश दिया है। इससे संबंधित पत्र जारी किया गया है। यहां शिक्षक की प्रतिनियुक्ति होने से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।