रिश्ते को किया शर्मसार चाची ने छह वर्षीय भतीजी को पीट-पीट कर मार डाला, चाची गिरफ्तार

झारखंड से इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. चतरा जिले के मोकतमा पंचायत के हसौत गांव में चाची ने छह वर्षीय भतीजी पिंकी कुमारी की पीट-पीट कर मार डाला. घटना बुधवार की देर शाम की हैं. जानकारी के अनुसार पिंकी को मारने के बाद चाची ने शॉल में बांधकर पास में स्थित नदी के किनारे फेंक दिया. इसके बाद बच्ची लापता होने की हल्ला मचाने लगी. ग्रामीणों ने जब बच्ची की खोजबीन किया तो नदी के किनारे से उसका शव देखा. गुरूवार की अहले सुबह शव को घर लाया गया और इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक खुशबु रानी, श्रीराम पंडित दल बल के साथ वहां पहुंचे और बच्ची का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां मेडिकल टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस संबंध में बच्ची के रिश्तेदार भुईयांडीह निवासी सोभी गंझु ने थाना में आवेदन देकर बच्ची की चाची बसंती देवी (पति लल्लू गंझु) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि बसंती देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं. ग्रामीणो ने बताया कि पिंकी की मां का निधन चार माह पूर्व हो गया था. उसका पिता कैलाश गंझु गुजरात में रह कर मजदूरी करता हैं. बच्ची चाची के पास ही रहती थी. हालांकि बसंती देवी बच्ची को रखना नहीं चाहती थी. यहीं कारण हैं कि उसकी हत्या कर दी. बताया कि पूर्व में भी उसके साथ मारपीट करती थी. गिरफ्तार महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे पहले मुक्के से मारा और उसके बाद लाठी से मारा. जिससे वह जमीन पर गिर गयी, इसके बाद उसे शॉल में बांध कर नदी के किनारे फेंक दिया था. इस तरह रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना की चहुंओर निंदा हो रही हैं.

खबर सौजन्य: तसलीम

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *