भारतमाला परियोजना में लगी कंपनी के प्लांट पर हुआ था फायरिंग
चतरा (संतन कुमार) : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के 6 लेन सड़क निर्माण कार्य में लगी आरकेएस कंपनी के क्रेशर प्लांट में फायरिंग करने और रंगदारी के लिए धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवाओं ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया है। वाराणसी से कोलकाता तक बनने वाले 6 लेन भारतमाला परियोजना के निर्माण कार्य में सदर थाना क्षेत्र के गोडरा में आरकेएस कंपनी के द्वारा क्रेशर प्लांट लगाया गया था।
रंगदारी नहीं मिलने पर क्रेशर प्लांट पर मोटरसाइकिल सवार लोगों ने फायरिंग की थी। पुलिस ने अपराधियों के धरपकड़ के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था। गोडरा में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान दो मोटरसाइकिल में सवार 5 युवक पुलिस की गिरफ्त में आये। पुलिस से उनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। एक अपराधी मुकेश राणा का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। डीएसपी मुख्यालय रोहित रजवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पत्थलगडा की ओर से तेजी से आ रहे दो बाइकों को रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर बाइक में सवार पांच युवक भागने लगे तो उन्हें पकड़ा गया। उनके पास से एक देसी कट्टा मिला। गहनता पूर्वक जांच पड़ताल के बाद उन्होंने आरकेएस कंपनी में दो बार प्रवेश का रंगदारी मांगने और धमकी देने का काम किया था। उन्होंने फायरिंग करने में भी अपने संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार लोगों में मुकेश राणा, कौशल पासवान, दिनेश्वरी पासवान, कैलाश राणा और कृष्णा सिंह का नाम शामिल है। छापामारी अभियान में चतरा थाना प्रभारी विपिन कुमार, सब इंस्पेक्टर कुमार गौतम, संदीप कुमार, मनीष कुमार, महेश प्रसाद महतो, रवि रंजन कुमार समेत अन्य शामिल थे।
फोटो: