चतरा: तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का मुख्यमंत्री विधिवत उद्घाटन किया गया है। राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने किया महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया।
मां भद्रकाली की विधिवत पूजा अर्चना के बाद दीप प्रज्वलन और गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सीएम ने जनसभा को संबोधित भी किया।
समारोह में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास समेत हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म के दिग्गज धर्मगुरु भी है मौके पर मौजूद रहे। पहले दिन सांस्कृतिक संध्या में नागपुरी और भोजपुरी जगत के कई नामचीन हस्ती अपना जलवा बिखेरेंगे!
रिपोर्ट व फोटो: चेतन, अमित, संतन