इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे क्षेत्र के युवा प्रतिभाशाली इंफ्लुएंसर्स को एक मंच प्रदान करना : सांसद
चतरा (संतन कुमार) : मेन रोड स्थित साई रेसिडेंसी में मानव सेवा संस्था के तत्वावधान में चतरा इंफ्लुएंसर मीट-2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पत्रिका जोहार माटी का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में जिले भर से सोशल मीडिया से जुड़े बड़े क्रियेटर व इन्फलूएंसर भाग लिए। पहली बार विभिन्न प्लेटफार्म में बेहतर योगदान देने वालों का मिलन कार्यक्रम हुआ। लोगों ने अपने विचार भी रखे। इस मौके पर सांसद कालीचरण सिंह, महामंगलेश्वर संतोष महाराज, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास, पूर्व विधायक किशुन कुमार दास, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता, विनोबा भावे विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य राजेश शाह, संपादक रौशन कुमार सिंह, संयोजक बैजनाथ यदुवंशी, कवि रविकांत शुभम व गणमान्य उपस्थित थे। इस मौके पर सांसद ने कहा कि कई सोशल मीडिया के माध्यम से चतरा की संस्कृति, विकास और समस्याओं को एक नई दिशा दे रहे हैं। उनके अथक प्रयास और रचनात्मकता को सलाम करता हूं। हमारी माटी की संस्कृति, विरासत और सामाजिक सरोकारों को समर्पित एक विशेष पत्रिका ‘जोहार माटी’ का विमोचन किया गया। यह पत्रिका हमारे स्थानीय साहित्य, कला और समाज सेवा के स्वरों को एक नई दिशा देगी। मैं मानव सेवा संस्था के समस्त सदस्यों, सभी इंफ्लुएंसर्स और इस पत्रिका से जुड़े हर व्यक्ति का हृदय से अभिनंदन करता हूँ। पर्यावरण, कला संस्कृति एवं पुरातत्व के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले पत्थलगडा निवासी पत्रकार जितेंद्र तिवारी और पत्रकार चेतन पाण्डेय को आध्यात्मिक क्षेत्र और पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय योगदान को लेकर सम्मानित किया गया। उन्हें मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और अंगवस्त्र सौंपा गया।