भारत मुक्ति मोर्चा ने ईवीएम के विरोध में खोला मोर्चा
ईवीएम हटाने को लेकर किया आंदोलन
चतरा: भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा ईवीएम के विरोध में केंद्रीय चुनाव आयोग पर मोर्चा खोल दिया है। मोर्चा के जिला अध्यक्ष महादेव राम के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से ईवीएम का विरोध कर वैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की गई है। नेताओं ने कहा कि ईवीएम देश का नहीं विदेश का है। जिसके कारण चुनाव में गड़बड़ी हो जाती है। कहा कि इवीएम से चुनाव होने पर परिणाम दूसरे के पक्ष में जाता है। उन्होंने इवीएम हटाकर वैलेट से चुनाव कराने की मांग की है।