बारिश के लिए ग्रामीण कर रहे हैं पूजा अर्चना, आषाढ़ माह में भी बारिश नहीं होने से खरीफ की खेती हो रही है प्रभावित
बेलहर गांव में 20 वर्षों के बाद हुई प्रकृति पूजा
चतरा (संतन कुमार): बारिश नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। दो दशक के बाद बारिश की कामना को लेकर दिले के बेलहर गांव में की गई प्रकृति देव मांडर की विधिवत पूजा अर्चना की गई। आषाढ़ माह बीतने को है लेकिन अबतक पत्थलगडा में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। वर्षा नहीं होने से खरीफ फसल की खेती प्रभावित हो रही है। ऐसे में बेलहर समेत आसपास के गांवों में धान की खेती शुरू नहीं हुई है। मानसून की दगेबाजी से हैरान परेशान किसान अब पूजा पाठ का सहारा लेने लगे हैं। गुरूवार को बेलहर के मांडर स्थान में ग्रामीण सामूहिक रूप से वनदेवी और ग्राम देवता की पूजा अर्चना की।
गांव के पाहन व भगत के नेतृत्व में पूजा समारोह में सैकड़ों ग्रामीण भाग लिए। रूपन पाहन के द्वारा देवी-देवताओं का आह्वान किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अबतक बारिश नहीं होने से नदी नाले, कुंआ तालाब सूखे पड़े हैं। अब बारिश के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। बेलहर के बगल के गांव हुडमुड के पाहन व अन्य के द्वारा ढ़ोल मांदर के साथ प्रकृति पूजा संपन्न हुआ। इस मौके पर महादेव दांगी, संतन कुमार दांगी, कमलेश सिंह, शंकर राम, मनीष कुमार, मुरत यादव, कान्ति देवी, गीता देवी, प्रदीप यादव, सुरेश दांगी, बासुदेव दांगी व अन्य उपस्थित थे।