बाबर की सेना मेमनों से हुई परास्त, पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया

खेल डेस्क |

पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की टीम ने इतिहास रच दिया। T-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने शर्मनाक शुरूआत की है। बाबर आजम की सेना ने नई टीम से हार गई है। युएसए ने मैदान में शानदार प्रदर्शन कर पाक का मान मर्दन कर दिया है।पाकिस्तान और अमेरिका के बीच पहले मुकाबले का फैसला सुपर ओवर में हुआ। पाकिस्तान ने अमेरिका को 160 का टारगेट दिया था। अमेरिका ने 159 बनाए।
मैच सुपर ओवर में आ गया। सुपर ओवर में अमेरिका के जोंस ने इकलौता 4 मारा और पाकिस्तान के वर्ल्ड क्लास पेसर मो. आमिर ने 3 वाइड फेंक कर 18 रन दे दिए। अब 19 रन का टारगेट अमेरिका के सामने था। 2010 में इंडिया के लिए अंडर 19 खेल चुके सौरभ नेत्रावल्कर गेंदबाजी करने आए। सिर्फ एक बाउंड्री दी, वो भी लेग बाई। पाकिस्तान के इफ्तिखार, फखर जमान और शादाब सिर्फ 13 रन बना सके। अमेरिका ने ये मैच सुपर ओवर में 5 रन से जीत कर इतिहास रच दिया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *