झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम पड़े नरम,कहा-चंपई सोरेन को फ्लोर पर मेरा समर्थन रहेगा
रांची डेस्क: झामुम विधायक लोबिन हेंब्रम का बगावती तेवर अब बदल गया है। पहले वे जहां पार्टी से त्यागपत्र देने की बात कर रहे थे अब सरकार बचाने के लिए भी फ्लोर टेस्ट में भाग लेंगे। अपनी ही सरकार से बागी तेवर रखने वाले झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम चंपई सोरेन सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार हो गए हैं। इसके पहले हेमंत सरकार के ईडी पूछताछ के दरम्यान विधायकों की मैराथन बैठक और सियासी संकट के बीच दूरी बना ली थी।
अब चंपई सोरेन को बड़ी राहत मिली है। लोबिन हेम्ब्रम ने 5 फरवरी के फ्लोर टेस्ट में अपनी पार्टी के साथ खड़ा होने का फैसला लिया है। हेम्ब्रम ने अपने समर्थन के साथ ही सरकार को कई मुद्दों पर ध्यान देने की भी अपील की है. उनकी मुख्य मांगों में शराबबंदी और पेसा एक्ट के लागू होने की मांग शामिल है।