हजारीबाग प्रेस क्लब के नये भवन का हुआ गृहप्रवेश/ पुराने समाहरणालय परिसर में धूमधाम से हजारीबाग प्रेस क्लब नए भवन में सभी पत्रकार बंधु प्रवेश किए//
हजारीबाग: प्रेस क्लब द्वारा सरस्वती पूजा में उपस्थित होकर मां सरस्वती जी आशीर्वाद प्राप्त किया. जिनमें मुख्य रूप से सांसद जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल, ज़िप अध्यक्ष उमेश मेहता, एसी संतोष कुमार सिंह, पुलिस एसडीपीओ कुमार शुभाशीष, भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद , बटेश्वर मेहता, नगर निगम उपमहापौर आंनद देव, समाजसेवी हर्ष अजमेरा, अशोक देव, अवधेश सिंह, शशि मोहन सिंह, बिरेंद्र सिंह, संजय तिवारी, नीरज कुमार, विजय यादव, गणेश सीटू, प्रो.सु कल्याण मोइत्रा, दिलीप कुमार सिन्हा उर्फ डब्बू, नवीन सिन्हा, मनोज वर्मा आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।