प्रेस क्लब चतरा के सांगठनिक चुनाव के लिए बढ़ी सरगर्मी, सदस्यता अभियान जोरों पर

चतरा: संवैधानिक स्तर पर पहली बार चतरा में होने वाले जिला स्तरीय प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है। इस चुनाव को लेकर पत्रकारों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। जिला स्तर पर चुनाव होने के कारण खासकर आंचलिक पत्रकार काफी उत्साहित हैं। प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय सुबह से लेकर शाम तक वरिष्ठ और नए पत्रकारों की टोलियों से गुलजार बना हुआ है।

पत्रकारों को संदस्यता देने के लिए प्रपत्र सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उपलब्ध कराया गया है। तदर्थ कमेटी के सदस्य सक्रियता दिखला रहे हैं। सर्वप्रथम जिला मुख्यालय के पत्रकारों ने सदस्यता प्रपत्र लेकर अन्य पत्रकारों का हौसला बढ़ाया और उन्हें सदस्यता के लिए प्रेरित किया।

सदस्यता प्रपत्र लेने वाले में वरिष्ठ पत्रकार मामून रशीद, जुलकर नैन, नौशाद आलम, सतेंद्र मित्तल, संजीत मिश्रा, चंद्रेश शर्मा, धर्मेंद्र पाठक, अभिमन्यु कुमार, सुनील कश्यप, मो तस्लीम, जितेंद्र कुमार, कमलापति पांडेय, राकेश दास, अमित सिंह, अमित गुप्ता सहित अन्य शामिल हैं। साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों ने सदस्यता प्रपत्र अभियान के लिए पत्रकार साथियों को जागरूक भी किया। सदस्यता अभियान के लिए तदर्थ कमिटी बनी हुआ है।

जिसमें सुनील कश्यप, बिपिन सिंह, अलख सिंह, रवि कुमार, रूपेश और गौतम शामिल हैं। सदस्यता प्रपत्र भरने के बाद सदस्यता समीक्षा समिति प्रपत्रों की जांच करेगी उसके उपरांत ही प्रेस क्लब के लिए सदस्यता संबंधित पत्रकारों को मिलेगी। इसके लिए सात सदस्य कमेटी का गठन किया गया है जिसमें नौशाद आलम, जुलकर नैन, ठाकुर धीरेंद्र, सूर्यकांत कमल, सुनील कश्यप, जितेंद्र तिवारी और चंद्रेश शर्मा शामिल हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *