प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने बधाई सक्रियता, विकास योजनाओं को किया टारगेट

चतरा में हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य पर बोला धावा

दो ट्रैक्टर के टायर में गोली मार कर निकाली हवा, एक फ्लोरी टैंकर को किया छतिग्रस्त

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम, मामले की कर रही है जांच

कुन्दा/चतरा : शुक्रवार को जिले के कुन्दा प्रखंड क्षेत्र में एक रोड़ निर्माण कार्य पर हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोला है बल्कि निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टरों के टायर में गोली मारकर हवा निकाल दी और 1 फ्लोरी टैंक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलने पर नक्सली यहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि हथियारबंद नक्सली इस साइट पर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे थे। लेकिन पुलिस की तत्परता ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। नक्सलियों के पहुंचने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली सिमरिया के जांबाज एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में पुलिस का दल यहां पहुंचा तो नक्सली भाग निकले। मामला जिले के कुन्दा थाना क्षेत्र के करीलगड़वा गांव की है। यहां हथियार बंद नक्सलियों की एक दस्ते ने कुन्दा-लावालौंग सड़क निर्माण कार्य साईट पर धावा बोल दिया। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 8 से 10 की संख्या में नक्सली निर्माणाधीन सड़क के पास आ धमके और कार्य बंद कराने की चेतावनी देते हुए निर्माण कार्य में लगे 2 ट्रैक्टर के टायर में गोली मार कर हवा निकाल दी व एक फ्लोरी टैंक को भी छतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस की टीम सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह एवं सीआरपीएफ के जवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। बतादें कि एनआरईपी विभाग से पीएमजीएसवाई के तहत कुन्दा-लावालौंग मुख्य सड़क से करीलगड़वा तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। यह सड़क लगभग 2 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से जय मां अम्बे कंस्ट्रक्शन के द्वारा बनाया जा रहा है। कंस्ट्रक्शन साईट से पुलिस ने 2 ट्रैक्टर व एक फ्लोरी टैंक को कब्जे में कर थाना ले आई है। लंबे अरसे बाद नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह पुष्टि नहीं हो पाई थी कि घटना का अंजाम किस नक्सली संगठन ने दिया है। वहीं नक्सली घटना के बाद पुलिस भी अलर्ट मोड में है। एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। नक्सलियों को बक्सा नहीं जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *