चतरा: प्रख्यात चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चतरा लोकसभा से नामांकन कराया। वे शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। वे अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे और नामांकन कराया। इसके पहले निर्दलीय प्रत्याशी डॉ अभिषेक सिंह खुली जीप में सवार होकर चतरा शहर का परिभ्रमण किया और सभी दुकानदारों और आम मतदाताओं से चुनाव में सहयोग करने की अपील की। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों का आभार भी व्यक्त किया। नामांकन के बाद उन्होंने पत्रकार सम्मेलन में अपनी बातें रखेी और कहा कि आप ऐसा नेता चुने जो संसद भवन में उठकर आपकी बात और समस्या को बेवाकी से रख सके और आपके लिए लड़े। लीडरशिप एक तपस्या है और वे पिछले तीन वर्षों से चतरा लोकसभा में घूम-घूम कर लोगों की समस्या से रूबरू हुए और यहां के जनमानस की भावना का ख्याल रखते हुए क्षेत्र को कर्मभूमि बनाया और लोकसभा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया। उन्होंने कहा कि मतदान और लीडरशिप की बात आती है तो लोग पीछे हट जाते हैं।
समाज और लोकतंत्र की मजबूती के लिए पढ़े-लिखे लोगों का आना जरूरी है। वे जन्म और कम से स्थानीय हैं। पिछले तीन वर्षों में उन्होंने 325 मेगा हेल्थ कैंप, कई सेमिनार, यूथ मोटिवेशन शिविर व कई दिनों की पदयात्रा कर इस मुकाम पर पहुंचे हैं की चतरा की आवाज को वे दिल्ली तक ले जाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक दल के कार्यालय या उनका दरवाजा नहीं खटखटाया। वे किसी से सीट की भीख नहीं मांगे। वे शुरू से निर्दलीय प्रत्याशी थे और निर्दलीय ही चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब के साथ मिलकर एक सुंदर और सशक्त चतरा और झारखंड बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब झारखंडी और भारतीय हैं। हम सभी का दायित्व बनता है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और इसमें सभी की समान भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि वे ऑल इंडिया मेडिकल में 25वां रैंक लाए थे और डॉक्टर होकर भी आम लोगों की सेवा में हुए जुटे हुए हैं। क्षेत्र के विकास की परिकल्पना और मजबूती के लिए जब तक समाज के प्रबुद्ध लोग आगे नहीं आएंगे तब तक कोई दलाल किस्म के लोग बराबर ठगने का काम करेंगे। इस मौके पर चतरा, लातेहार और पलामू के काफी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे।
-जीतेंद्र तिवारी