चतरा: सदर पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक ट्रक (एनएल 02 एन 9114), एक बोलेरो (जेएच 10 एएम 6588) व चोरी के तीन पाइप (जलापूर्ति) जब्त किया गया है। गिरफ्तार चोरो में धनबाद जिला पूर्व टुंडी थाना क्षेत्र के चलधावां निवासी सह बोलेरो चालक मो अजीमुद्दीन, बेलगड़िया निवासी सह ट्रक चालक राजेंद्र पासवान व खेरटाड़ निवासी मुकेश महतो शामिल हैं। यह जानकारी थाना प्रभारी शिवप्रकाश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लक्षणपुर स्थित भेड़ीफॉर्म के समीप बन रहे जलमीनार में कुछ लोग चोरी कर रहे है। सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पहुंची और तीनो को धर दबोचा। बताया कि उक्त चोर गिरोह क्षेत्र में लगातार सक्रिय थे। 26 जनवरी 2024 को लक्ष्मणपुर भेड़ी फॉर्म के पास जलमीनार से 78 पीस पाइप (जलापूर्ति) की चोरी कर ली गयी थी। इस संबंध में संवेदक चंदन सिंह के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। इसे लेकर क्षेत्र में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। 26 जनवरी को हुई चोरी में भी उक्त चोर संलिप्त थे। बताया कि गिरफ्तार सभी चोरो के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए रविवार को जेल भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल लोगो की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाल, एएसआई सच्चिदानंद सिंह व कई जिला बल के जवान शामिल थे।