धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का त्यौहार, दिन भर चला चूड़ा व तिलकुट का दौर
पवित्र नदियों व मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दिन भर होती रही दान व पुण्य
चतरा : स्नान दान का महापर्व मकर संक्रांति सोमवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया। लोग अहले सुबह पवित्र नदियों एवं जलाशयों में स्नान ध्यान किया। उसके बाद पूजा अर्चना कर चूड़ा एवं तिलकुट का आनंद। मकर संक्रांति को लेकर जिले के पवित्र धार्मिक स्थलों पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी। लोग मकर संक्रांति पर अपने आराध्य देवताओं की पूजा अर्चना कर मंगलमय जीवन की कामना करते रहे। जिले के इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर, हंटरगंज के मां कौलेश्वरी, पत्थलगडा के लेम्बोईया पहाड़ी स्थित मां दक्षिणेश्वरी देवी चामुंडा मंदिर, गिद्धौर के बलबल स्थित मां बागेश्वरी मंदिर, कुंदा के प्राचीन महादेव मठ, टंडवा के चुंदरू धाम, सिमरिया के भवानी मठ, वह अन्य मठ व मंदिरों में दिन भर पूजा अर्चना का दौर चलता। कई स्थानों पर सामाजिक संगठनों की ओर से चुनाव व तिलकुट का वितरण किया गया। पत्थलगड़ा के शीतलपुर स्थित बिरहोर टोला में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चुड़ा व तिलकुट का वितरण कर मकर संक्रांति मनाई। जिला मुख्यालय में भी मकर संक्रांति को लेकर चारों ओर धूम रहा।
हेरू नदी डैम में काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान-ध्यान कर दान पुण्य किया। मकर संक्रांति के मौके पर कठौतिया शिव मंदिर एवं काली मंदिर में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रही। जिले के कान्हाचट्टी ,मयुरहंड, लावालौंग, गिद्धौर, कुन्दा, पत्थलगडा वह अन्य प्रखंडों में भी मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।