पढ़ने लिखने वाले युवाओं के बैग में नशे का सामान!

पुलिस ने अफीम के साथ दो युवा तस्करों को धर दबोचा

चतरा/झारखंड (जीतेंद्र तिवारी/ संतन कुमार):
नशे के अवैध कारोबार में पढ़ने लिखने वाले युवा की पकड़े जा रहे हैं। पुलिस को लैपटॉप वाले बैग में अफीम की थैली मिल रही है। ऐसे ही एक गिरोह को चतरा पुलिस ने धर दबोचा है। मामला चतरा जिले के पत्थलगडा थाना का है।
प्रतिबंधित अफीम के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजी है। चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पत्थलगडा थाना क्षेत्र के ललकीमाटी पथ में अफीम की अवैध खरीद बिक्री की सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर मेराल निवासी सुरेश यादव के पुत्र सोनू कुमार यादव उम्र 24 वर्ष और तेतरिया के प्रवीण दांगी के पुत्र पीयूष कुमार उम्र 19 वर्ष जिसका वर्तमान पता शिवपुरी हजारीबाग है। एक बाइक में सवार थे। पुलिस को देखकर वे भागने लगे। उन्हें गिरफ्तार किया। उनके पास से 3.26 किलो अफीम, तीन मोबाइल, दो लैपटॉप, एक बाइक, अफीम तौलने की वेट मशीन, स्टील का डब्बा, काला बैग, 5 एटीएम कार्ड व अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं। पुलिस मेराल, तेतरिया और शिवपुरी में छापामारी अभियान चला कर तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की भी पहचान की है। छापामारी दल में एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल, पत्थलगडा थाना प्रभारी राकेश कुमार, अवर निरीक्षक अरविंद रविदास, सअनि विजय कुमार, जेएसआई घनश्याम सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us Now
WhatsApp
error: Content is protected !!