परिसदन में द प्रेस क्लब चतरा कार्यकारिणी की हुई बैठक
अगस्त में सेमिनार आयोजन कराने का हुआ निर्णय
चतरा (संतन कुमार): चतरा परिसदन भवन सभागार में गुरुवार को द प्रेस क्लब चतरा कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष विपीन सिंह ने की। बैठक में क्लब के गठन के बाद से लेकर अब तक के सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। क्लब में शामिल सभी पत्रकार बंधुओ का डेटाबेस ऑनलाइन करने, अगले माह प्रेस क्लब के बैनर तले सेमिनार का आयोजन, वृक्षारोपण व मीडिया कप का आयोजन पर उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि अगले माह समाज निर्माण में पत्रकार और पत्रकारिता की भूमिका को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पत्रकारिता जगत के हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में सांगठनिक मजबूती समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और कई निर्णय लिए। बैठक में मुख्य रूप से द प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष परमानंद आर्य, सचिव जितेंद्र तिवारी, सह सचिव धर्मेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष अलख सिंह के अलावा कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर धीरेंद्र प्रसाद, नौशाद आलम, जुलकर नैन, चंद्रेश शर्मा, नवीन कुमार पांडेय, सूर्यकांत कमल, शैलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष केशरी, अभिमन्यु सिंह, संजय कुमार, सत्येंद्र मित्तल, रवि कुमार, अभिमन्यु यादव समेत अन्य उपस्थित थे।