नई दिल्ली: लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। शुक्रवार को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनजीए) की संसदीय दल की बैठक में वे लगातार तीसरी बार दल के नेता चुने गए हैं। पुराने संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में NDA के 13 दलों के नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा- मुझे नया दायित्व देने के लिए आभार। सरकार बनाने के लिए बहुमत व देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी है। देश को आगे ले जाने में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
बैठक में NDA के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मौजूद थे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत भाषण दिया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। अमित शाह ने इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने अनुमोदन किया। जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने प्रस्ताव का समर्थन किया। वहीं संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद वे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी उनके आवास में जाकर मुलाकात की।