झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति स्थानीयता के मुद्दे पर लड़ेगी चतरा लोकसभा चुनाव
पार्टी प्रत्याशी दीपक गुप्ता ने किया पत्थलगडा का दौरा, नामांकन मेें भाग लेने की अपील
चतरा: जेबीकेएसएस के चतरा लोकसभा प्रत्याशी दीपक कुमार गुप्ता रविवार को पत्थलगडा दौरे पर पहुंचे। वे अपने समर्थकों के साथ कई गांव पहुंचे व कई कार्यक्रमों में भाग लिए। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने बेलगड्डा निवासी दीपक कुमार गुप्ता को चतरा लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया है। वे पत्थलगडा सहित अन्य प्रखंडों का दौरा कर समर्थकों से नामांकन में भाग लेने की अपील किया।
उन्होंने कहा कि वे लोकसभा के लिए आगामी 29 अप्रैल को नामांकन कराएंगे। उन्होंने कहा कि जेबीकेएसएस इस बार स्थानीयता के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। पार्टी सुप्रीमो जयराम टाइगर ने स्थानीयता के मुद्दे को लेकर कई बार बड़ा आंदोलन किया। इसी का नतीजा है कि इस बार चतरा लोकसभा चुनाव में कई पार्टियों ने स्थानीय को प्रत्याशी बनने का मौका दी है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से चतरा लोकसभा का समुचित विकास नहीं हुआ है। पार्टी के नाम पर बाहरी लोग जीत जाते हैं और कुछ नहीं करते हैं। जेबीकेएसएस के पास मुद्दा है और इस बार पार्टी पूरे दम खम से चतरा लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। वे लेंबोईया मंदिर पहुंचे और प्राचीन मां दक्षिणेश्वरी देवी चामुंडा मंदिर में मत्था टेका और क्षेत्र की शांति व खुशहाली की कामना की। वे नोनगांव निवासी लोचन साहू की पुत्री के वैवाहिक समारोह में भी भाग लिए। इस मौके पर जेबीकेएसएस के केंद्रीय संगठन मंत्री उगन भुईंया, कसारी मुखिया सुनीता देवी, मोनिका गुप्ता, उमेश साहू, अरुण यादव, रवि कुमार, शशि साहू समेत अन्य उपस्थित थे।
फोटो: