चतरा (संतन कुमार): झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा चतरा जिला इकाई के सदस्यों ने पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कार्य के लिए समान वेतन, पूर्व के आंदोलनों के दौरान दर्ज मुकदमों की वापसी, मृत सहायक अध्यापकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ, सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने तथा फर्जी शैक्षणिक संस्थानों के नाम पर कार्यमुक्त किए गए शिक्षकों की पुनः बहाली जैसी मांगे शामिल है। पूर्व मंत्री ने उनकी मांगों को ध्यान से सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी तक पहुँचाया जाएगा। शिक्षक समाज के रीढ़ होते हैं और उनके सम्मान एवं अधिकार की रक्षा करना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए।
झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा आंदोलन की राह पर, पूर्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन
