रांची: राज्य के मंत्री सत्यानंद भोगता आज झारखंड विधानसभा में आयोजित दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में शामिल हुए। सदन की कार्यवाही की समाप्ति के उपरांत माननीय श्री भोगता ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हमारी सरकार मजबूर नहीं मजबूत सरकार है।
हमारी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से आमजनों तक ले जाएगी। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता है। हमारी सरकार हरेक क्षेत्र में पहले भी बेहतर कार्य कर रही थी और अब और मजबूती से कार्य करेगी। नई नई योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।