कान्हाचट्टी/चतरा : मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बुधवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के कोल्हैया में लगने वाला पशु मेला का उद्घाटन फीता काट कर किया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने मंत्री को माला पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोल्हैया मेला बहुत पुराना है। यहा माघ बसंत पंचमी के मौके पर सालों से लगते चला आ रहा है। सुदूरवर्ती क्षेत्र में लगने वाला इस मेला का संजोकर रखने की जरूरत है। साथ ही मंत्री ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और मेले में पानी के किल्लत को लेकर तत्काल चापानल के लिए बोरिंग करवाने की बात कही। प्रखंड में 12 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया पीसीसी पथ की बात कही। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र राम, प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर यादव, इंद्रदेव दांगी, अशोक दांगी, ने भी लोगो को संबोधित किया है। मौके पर बीडीओ हुलाश महतो, सीओ प्रमोद कुमार जगदीश दांगी, अजय कुमार, सोनू खान, मोहमद शेर शाह, कबीर अंसारी, राकेश सिंह, बासुदेव यादव,राजेंद्र यादव, प्रेम कुमार, आशीष कुमार, जयनंदन भारती, बबलू भारती, राकेश सिंह , अरुण सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।